Edited By Vatika,Updated: 04 Feb, 2023 11:56 AM

पंजाब भर के राशन डिपुओं पर पहुंच रहे हैं।
लुधियाना(खुराना): सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना और नैशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट योजना से जुड़े गरीब और जरूरतमंद लाभपात्र परिवारों के मुंह से रोटी का निवाला छीनने के लिए वर्षों पहले मर चुके लोग भी सरकारी गेहूं का लाभ लेने के लिए पंजाब भर के राशन डिपुओं पर पहुंच रहे हैं।
उक्त चौकाने वाला खुलासा मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की सरकार द्वारा करवाई जा रही राशन कार्डों की री वैरीफिकेशन दौरान हुआ है और तो और राशन कार्डों की जांच पड़ताल कर रहे प्रशासनिक अधिकारी पूरी तरह से दंग रह गए हैं, क्योंकि जिस प्रकार की सच्चाई मौजूदा समय दौरान सामने आ रही है वह मामला खुद में एक पहेली बनता जा रहा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक जैसे-जैसे राशन कार्डों की जांच का काम आगे बढ़ रहा है वैसे वैसे अधिकारी, कर्मचारी हैरान परेशान होते जा रहे हैं क्योंकि जांच के दौरान कभी कैसे परिवार भी सामने आ रहे हैं जोकि प्रत्येक वर्ष हवाई जहाज का सफर करें विदेशों की सैर करते हैं और सरकार को प्रतिवर्ष भारी रुपए का टैक्स चुकाते हैं।
लेकिन बावजूद इसके राशन डिपो पर मिलने वाली 2 रुपए प्रति किलो और फ्री में मिलने वाले सरकारी अनाज को हथियाने के लिए सोची समझी साजिश के तहत फर्जी दस्तावेजों के सहारे खुद को गरीब दिखाकर अपनी वार्षिक आमदनी 60 हजार प्रति महीना शो करके दोनों हाथों से सरकार और गरीब परिवारों को लूटने में लगे हुए हैं। अगर सरकार और जिला प्रशासन द्वारा इस मामले की गहराई के साथ जांच की जाती है तो कई डिपो होल्डरों, आटा चक्की मालिकों और विभागीय कर्मचारियों पर भी गाज गिरनी तय है।
अधिकारी ने दी चेतावनी
खाद्य एवं पूर्ति विभाग की कंट्रोलर मीनाक्षी ने गलत तरीके से सरकारी अनाज का लाभ ले रहे लाभपात्र परिवारों को खुले लफ्जों में चेतावनी दी है कि समय रहते अपने राशन कार्ड विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों के आगे से सरैंडर कर दें नहीं तो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाने से उनके द्वारा लिए गए सरकारी अनाज का एक-एक रुपया जुर्माने के रूप में वसूला जाएगा।