Edited By Vatika,Updated: 27 Mar, 2025 09:01 AM

पंजाब के मौसम को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है।
पंजाब डेस्कः पंजाब के मौसम को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में आज धूल भरी आंधी के साथ बारिश के आसार है। विभाग के अनुसार आज जिला पठानकोट, गुरदासपुर, और बारिश को लेकर यैलो अलर्ट जारी किया गया है, यानी कि आज इन जिलों में बारिश के साथ-साथ तेज हवाएं चल सकती है।
बताया जा रहा है कि पंजाब के अलावा हिमाचल प्रदेश में भी बारिश की संभावना है। जिसका असर पंजाब के तापमान पर भी पड़ेगा। विभाग के अनुसार आज 2 से 4 डिग्री की गिरावट होने की संभावना है। यहां आपको बता दें कि विशेषज्ञों का कहना है कि 28 मार्च के बाद तापमान धीरे-धीरे बढ़ेगा और अगले सप्ताह तक यह कई स्थानों पर 34 से 36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।
वहीं मौसम विभाग ने किसानों को विशेष रूप से सतर्क रहने की सलाह दी है। तेज हवाओं और तूफानों की संभावना को देखते हुए, परिपक्व फसलों को नुकसान हो सकता है।