Punjab : शहर में चाइना डोर बेचने वालों पर PPCB की दबिश, मौके पर मची खलबली

Edited By VANSH Sharma,Updated: 08 Jan, 2025 08:26 PM

punjab ppcb raids on sellers of china doors in the city

जैसे-जैसे मकर संक्रांति का त्यौहार नजदीक आ रहा है, लोगों में पतंगबाजी का उमंग बढ़ता जा रहा है। लेकिन सरकार के चाइना डोर पर रोक लगाने के बावजूद भी लोग इसे खरीद रहे है और दुकानदार इसे अंधाधुंध बेच रहे है।

पटियाला: जैसे-जैसे मकर संक्रांति का त्यौहार नजदीक आ रहा है, लोगों में पतंगबाजी का उमंग बढ़ता जा रहा है। लेकिन सरकार के चाइना डोर पर रोक लगाने के बावजूद भी लोग इसे खरीद रहे है और दुकानदार इसे अंधाधुंध बेच रहे है। इसी के चलते आज पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने पुलिस के साथ मिलकर दीप नगर में छापेमारी की, जहां कर्मचारियों ने भारी मात्रा में चाइना डोर बरामद की है। 

जानकारी अनुसार पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (PPCB) ने पटियाला के दीप नगर में एक पतंग की दुकान और एक घर पर छापेमारी की, जहां से भारी मात्रा में चाइना डोर के गट्टू बरामद हुए। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। PPCB के सीनियर एक्सईएन इंजीनियर गुरकरण सिकंद के अनुसार, उन्हें दीप नगर में एक दुकान पर चाइना डोर की बिक्री की सूचना मिली थी। टीम ने उक्त स्थान पर चेकिंग की, जहां एक नाबालिग से 3 चाइना डोर के गट्टू बरामद हुए। जब नाबालिग के घर की जांच की गई, तो वहां से और 12 गट्टू मिले। 

पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि उसने सोनू नामक व्यक्ति से यह गट्टू खरीदे थे। इसके बाद PPCB टीम ने पुलिस थाना त्रिपड़ी से संपर्क किया और सोनू के घर पर छापेमारी की, जहां से 330 चाइना डोर के गट्टू बरामद हुए। इस छापेमारी के बाद आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!