Edited By Vatika,Updated: 03 Apr, 2025 10:32 PM

पंजाब पुलिस की कांस्टेबल व Insta Queen अमनदीप कौर
पंजाब डेस्क: पंजाब पुलिस की कांस्टेबल व Insta Queen अमनदीप कौर के कारनामे ने सबके होश उड़ा दिए है। दरअसल, एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स (ANxTF) ने बठिंडा पुलिस लाइन में तैनात महिला पुलिस कर्मी को 17 ग्राम हेरोइन समेत गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अमनदीप कौर, निवासी गांव चक्क फतह सिंह वाला, जिला बठिंडा के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ थाना केनाल में मामला दर्ज कर लिया है।
सूत्रों के अनुसार, अमनदीप कौर लंबे समय से ANTF के रडार पर थी। बुधवार को ड्यूटी समाप्त होने के बाद जब वह अपनी थार गाड़ी में पुलिस लाइन से बाहर निकली, तो ANTF की टीम ने उसका पीछा किया। लाडली बेटी चौक पर उसे रोका गया, जहां गाड़ी की तलाशी लेने पर 17 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। गिरफ्तारी के दौरान महिला पुलिस कर्मी ने भागने का प्रयास किया, लेकिन मौके पर मौजूद महिला पुलिस ने उसे दबोच लिया। आरोपी ने बचने के लिए अपने प्रभावशाली संपर्कों से फोन पर मदद लेने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसका मोबाइल जब्त कर लिया।

प्रभावशाली लोगों से थे संपर्क
जांच में सामने आया है कि अमनदीप कौर की ऊंचे पदों पर बैठे पुलिस अधिकारियों और राजनीतिक नेताओं तक अच्छी पहुंच थी। पहले भी उस पर एक मामला दर्ज होने के बाद उसका ट्रांसफर मानसा कर दिया गया था, लेकिन कुछ समय बाद वह सिफारिशों के सहारे फिर बठिंडा पुलिस लाइन में टेंपरेरी अटैचमेंट पर आ गई थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है और यह भी जांच की जा रही है कि वह किस बड़े नेटवर्क से जुड़ी हुई थी।