पंजाब में 289 उम्मीदवारों की जमानत जब्त.. पढ़ें ये खास Report

Edited By Kalash,Updated: 08 Jun, 2024 11:24 AM

punjab lok sabha election security deposit forfeited

पंजाब से लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 328 उम्मीदवार मैदान में उतरे थे।

पंजाब डेस्क : पंजाब से लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 328 उम्मीदवार मैदान में उतरे थे। इन 328 उम्मीदवारों में से 289 अपनी जमानत भी नहीं बचा पाए। पंजाब में छोटी पार्टियों और आजाद उम्मीदवारों के साथ-साथ प्रमुख पार्टियों के उम्मीदवारों की भी जमानत जब्त हुई है। इनमें शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवारों की संख्या सबसे ज्यादा है। इसे लेकर चुनाव आयोग द्वारा आंकड़े जारी किए गए है। इन आंकड़ों के अनुसार शिरोमणि अकाली दल के 10, भाजपा के 4, कांग्रेस का एक उम्मीदवार की जमानत जब्त हुई है। वहीं इस दौरान आदमी पार्ट के उम्मीदवार जमानत बचाने में सफल रहे हैं। आपको बता दें कि अकाली दल के हरसिमरत कौर बादल सहित सिर्फ 3 उम्मीदवार अपनी जमानत बचाने में सफल रहे हैं। अकाली दल का वोट बैंक पंजाब में लगातार कम होता जा रहा है। 

गौरतलब है कि चुनाव में खड़े उम्मीदवार को लोकसभा सीटों के लिए 25,000 रुपए की सुरक्षा राशि जमा करवानी होती है। वहीं आरक्षित सीट के लिए 12,500 रुपये देने होते हैं। उम्मीदवार को जमानत राशि प्राप्त करने के लिए नोटा को छोड़ कुल वैध वोटों के छठे हिस्से से अधिक यानी 16.67 प्रतिशत से अधिक वोट हासिल करने की जरूरत होती है। इससे कम वोट मिलने पर उम्मीददवार की जमानत को जब्त कर लिया जाता है।  

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

Related Story

Trending Topics

India

97/2

12.2

Ireland

96/10

16.0

India win by 8 wickets

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!