Edited By Subhash Kapoor,Updated: 09 Mar, 2025 05:59 PM

भारत न्यूजीलैंड के बीच चल रहे फाइनल मैच को लेकर लोगों में बहुत क्रेज दिख रहा है और इतना ही नहीं कुछ रैस्टोरैंट व दुकानदारों की तरफ से भारत के फाइनल मैच जीतने पर कई तरह के आफर दिए जा रहे हैं।
जालंधर : भारत न्यूजीलैंड के बीच चल रहे फाइनल मैच को लेकर लोगों में बहुत क्रेज दिख रहा है और इतना ही नहीं कुछ रैस्टोरैंट व दुकानदारों की तरफ से भारत के फाइनल मैच जीतने पर कई तरह के आफर दिए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि जालंधर के एक दुकानदार की तरफ से भारतीय टीम के फाइनल मैच जीतने पर फ्री पीजा देने की घोषणा कर दी है।
बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला चल रहा है, तथा लोगों में भारी क्रेज दिख रहा है। कई शहरों में बड़ी स्क्रीन लगाकर लोगों को मैच दिखाया जा रहा है तथा लोग भारी लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं। टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में चल रहे इस मैच को लेकर भारत ही नहीं पूरी दुनिया में भारी क्रेज दिख रहा है, वहीं जालंधर में भारत के फाइनल मैच जीतने पर फ्री पिज्जा देने की घोषणा की गई है।