Edited By Subhash Kapoor,Updated: 17 Aug, 2025 07:29 PM

थाना बाघापुराना अधीन पड़ते गांव राजेयाना के पास तेज रफ्तार टिप्पर की चपेट में आने के कारण गुरसेवक सिंह निवासी गांव चीमा बरनाला की मौत हो जाने का पता लगा है, जबकि उसकी पत्नी सुखजिन्द्र कौर बुरी तरह से घायल हो गई, जिसको अस्पताल दाखिल करवाना पड़ा।
मोगा (आजाद) : थाना बाघापुराना अधीन पड़ते गांव राजेयाना के पास तेज रफ्तार टिप्पर की चपेट में आने के कारण गुरसेवक सिंह निवासी गांव चीमा बरनाला की मौत हो जाने का पता लगा है, जबकि उसकी पत्नी सुखजिन्द्र कौर बुरी तरह से घायल हो गई, जिसको अस्पताल दाखिल करवाना पड़ा। इस संबंध में मृतक के भाई बलजिन्द्र सिंह निवासी गांव चीमा की शिकायत पर टिप्पर चालक कुलदीप सिंह निवासी गांव कमालके के खिलाफ मामला दर्ज करके उसको काबू किया गया।
इस मामले की जांच कर रहे थाना बाघापुराना के सहायक थानेदार गुरनायब सिंह ने बताया कि गुरसेवक सिंह अपनी पत्नी सुखजिन्द्र कौर के साथ गांव राजेयाना से गांव कमालके को आ रहे थे, तो रास्ते में एक तेज रफ्तार टिप्पर चालक ने उसके मोटरसाइकिल को टक्कर मारी। इस हादसे में दोनों पति-पत्नी गिर पड़े तथा गुरसेवक सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी सुखजिन्द्र कौर की टांग तथा बाजू टूट गई तथा मोटरसाइकिल का भी बहुत नुक्सान हो गया। जांच अधिकारी ने कहा कि मृतक की लाश को पोस्टमार्टम के बाद वारिसों के हवाले किया गया।