Edited By Sunita sarangal,Updated: 25 Apr, 2021 10:40 AM
बेअदबी मामले में हाईकोर्ट की तरफ से दिए गए फैसले को लागू करने की मांग करते हुए आज राज्य सभा मैंबर व कांग्रेस के सीनियर नेता......
गुरदासपुर(हरमन): बेअदबी मामले में हाईकोर्ट की तरफ से दिए गए फैसले को लागू करने की मांग करते हुए आज राज्य सभा मैंबर व कांग्रेस के सीनियर नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि अदालत के फैसले को चुनौती देने की बजाय पंजाब सरकार को तुरंत नई एस.आई.टी. का गठन करना चाहिए जो एक महीने के अंदर-अंदर जांच पूरी करे और अदालत में इस मुकद्दमे संबंधी चालान दायर करे।
यह भी पढ़ें: पंजाब में ऑक्सीजन की मांग बढ़ी, पंजाब सरकार ने दिए ये निर्देश
बाजवा ने कहा कि माननीय हाईकोर्ट ने भी निर्देश दिया है कि बेअदबी के मामले की जांच एस.आई.टी. के गठन की तारीख से 6 महीनों के अंदर मुकम्मल होनी चाहिए। इस मामले के पीड़ित इंसाफ का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार एक नई 3 सदस्यीय एस.आई.टी. का गठन करके जल्द से जल्द जांच शुरू करवाए।
यह भी पढ़ें: गुरलाल कत्ल केस : गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के प्रोडक्शन वारंट जारी
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here