गुरलाल कत्ल केस : गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के प्रोडक्शन वारंट जारी

Edited By Sunita sarangal,Updated: 25 Apr, 2021 10:34 AM

gurlal murder case production warrant issued for gangster lawrence bishnoi

लॉरेंस बिश्नोई ने अपने फेसबुक पेज पर गुरलाल सिंह के कत्ल की जिम्मेदारी ली थी। इसके उपरांत फरीदकोट पुलिस ने बिश्नोई.....

फरीदकोट(जगदीश): फरीदकोट के चीफ ज्यूडीशियल मैजिस्ट्रेट संजीव कुन्दी ने राजस्थान की अजमेर जेल के अधिकारियों को हिदायत की है कि 18 फरवरी को हुए यूथ कांग्रेसी नेता गुरलाल सिंह के कत्ल बारे पूछताछ करने के लिए गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को 27 अप्रैल को फरीदकोट की अदालत में पेश किया जाए।

यह भी पढ़ें: पंजाब में ऑक्सीजन की मांग बढ़ी, पंजाब सरकार ने दिए ये निर्देश

लॉरेंस बिश्नोई ने अपने फेसबुक पेज पर गुरलाल सिंह के कत्ल की जिम्मेदारी ली थी। इसके उपरांत फरीदकोट पुलिस ने बिश्नोई को पूछताछ के लिए राजस्थान से फरीदकोट लाने की मांग की थी। लॉरेंस बिश्नोई ने वकील द्वारा अदालत में अर्जी देकर दावा किया था कि पंजाब पुलिस उसे झूठे पुलिस मुकाबले में मार सकती है इसलिए उसे फरीदकोट पुलिस के हवाले न किया जाए। चीफ ज्यूडीशियल मैजिस्ट्रेट संजीव कुन्दी ने बिश्नोई के प्रोडक्शन वारंट जारी करते हुए कहा कि पुलिस मुकाबले की बात बेतुकी है। पुलिस ने अदालत को बताया कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को सख्त सुरक्षा प्रबंधों में फरीदकोट अदालत में लाया जाएगा।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!