Edited By Vatika,Updated: 09 Apr, 2025 10:25 AM

पंजाब सरकार ने राज्य के बुजुर्गों को तोहफा दिया है,
चंडीगढ़: पंजाब सरकार ने राज्य के बुजुर्गों को तोहफा दिया है, जिसके तहत बरनाला के तपा में वृद्धाश्रम खुलने जा रहा है।
आज मंत्री डॉ. बलजीत कौर बाबा फूल सरकारी वृद्धाश्रम का उद्घाटन करेंगी और होस्टल ब्लॉक में वृद्धाश्रम में रहने वाले लोगों से भी मुलाकात करेंगी। इसके अलावा बुजुर्गों को चश्मा, पेंशन/वरिष्ठ नागरिक कार्ड भी सौंपे जाएंगे। वे वृद्धाश्रम के बाहर आयोजित एक विशाल स्वास्थ्य जांच शिविर में भी भाग लेंगे। शिविर में सामान्य जांच के साथ-साथ अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।