Edited By Kamini,Updated: 26 Jan, 2025 07:50 PM
पंजाब के शिक्षा एवं लोक संपर्क मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने आज 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
होशियारपुर : पंजाब के शिक्षा एवं लोक संपर्क मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने आज होशियारपुर में 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम सभी को महान शहीदों और स्वतंत्रता संग्राम के स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को साकार करने के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए।
इसके साथ ही उन्होंने होशियारपुर वासियों के लिए एक बड़ी घोषणा करते हुए 9 स्कूल ऑफ हैप्पीनेस बनाने की बात भी कही। गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्थानीय पुलिस लाइन ग्राउंड में आयोजित जिला स्तरीय समारोह के दौरान कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने तिरंगा फहराने के बाद परेड का निरीक्षण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली। उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों को सम्मानित किया तथा जरूरतमंदों को मोटर ट्राइसाइकिल और सिलाई मशीनें भी वितरित कीं।
उन्होंने स्कूल ऑफ हैप्पीनेस के बारे में बात करते हुए कहा कि इस प्रोजेक्ट के तहत होशियारपुर जिले में 9 स्कूल बनाए जा रहे हैं और जिले के सरकारी स्कूलों के 81,749 विद्यार्थियों के लिए 600 रुपए प्रति वर्ष की दर से वर्दियों के लिए 4.90 करोड़ रुपए मुहैया करवाए गए हैं। वर्ष 2023-24 और 2024-25 के दौरान जिले के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों को नई चारदीवारी के लिए क्रमश: 12 करोड़ 52 लाख और 75 हजार रुपये का अनुदान दिया गया है। होशियारपुर के 130 सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में 11वीं व 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए बिजनेस ब्लास्टर प्रोग्राम चलाया जा रहा है, जिसके तहत 2024-25 में 3834 विद्यार्थियों को 2000 रुपये की दर से 76.68 लाख रुपये की सीड मनी ग्रांट जारी की गई है।
देशवासियों को बधाई संदेश देते हुए कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने देश की तीनों सेनाओं और सशस्त्र बलों के वीर नायकों को सलाम किया। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी, 1950 को भारतीय संविधान के लागू होने और भारतीय गणराज्य की स्थापना के साथ ही भारत को विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र होने का गौरव प्राप्त हुआ। उन्होंने भारतीय संविधान के निर्माता बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के अमूल्य योगदान को भी श्रद्धांजलि दी। स्वतंत्रता संग्राम में पंजाबियों की अग्रणी भूमिका के बारे में बात करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि हमारा इतिहास जलियांवाला बाग और अन्य खूनी घटनाओं से भरा पड़ा है। उन्होंने कहा कि हमें गर्व है कि देश की आजादी की लड़ाई में पंजाबियों ने सबसे ज्यादा कुर्बानियां दी हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार शहीदों के सपनों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार ने शहीद-ए-आजम भगत सिंह के गांव खटकर कलां में शपथ लेने के बाद शहीद भगत सिंह और संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. ने सरकारी दफ्तरों में महत्वपूर्ण फैसले लिए। भीमराव अंबेडकर की तस्वीरें लगाई गईं। मोहाली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम बदलकर शहीद सरदार भगत सिंह के नाम पर रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के बाद, पंजाब सरकार ने अब वहां शहीद की प्रतिमा स्थापित की है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here