Edited By Subhash Kapoor,Updated: 24 Jul, 2024 06:48 PM
रेलवे स्टेशन के बाहर सरेआम आटो में जुए की महफिल लगती है। कई आटो चालक जुए का दांव लगाते देखे गए। पंजाब केसरी की टीम जब मौके पर पहुंची तो सभी ऑटो चालक मुंह छिपाते हुए भाग खड़े हुए।
लुधियाना (तरुण) : रेलवे स्टेशन के बाहर सरेआम आटो में जुए की महफिल लगती है। कई आटो चालक जुए का दांव लगाते देखे गए। पंजाब केसरी की टीम जब मौके पर पहुंची तो सभी ऑटो चालक मुंह छिपाते हुए भाग खड़े हुए।
महानगर के रेलवे स्टेशन के बाहर सरेआम जुए के दांव का चलना पुलिस की नाकामी की कहानी बयान करती है। पंजाब केसरी की टीम जब रेलवे स्टेशन के बाहर पहुंची तो देखा कि एक आटो के भीतर ताश लेकर एक बुकी बैठा हुआ था। बुकी की ओर से ताश के पत्ते पर दांव लगाने का लालच दिया जा रहा था। जिस पर कई आटो चलाक दांव लगाते देखे गए। जैसे ही पंजाब केसरी की टीम मौके पर पहुंची तो सभी ऑटो चालकों ने ताश के पत्ते पर पड़ी अपनी नकदी उठाई ओर इधर उधर तित्तर बित्तर हो गए। इस संबधी थाना कोतवाली प्रभारी गगनप्रीत सिंह ने बताया कि पुलिस कई बार पहले भी रेलवे स्टेशन के बाहर ऑटो में जुआ खेलते लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर चुकी है। पंजाब केसरी की ओर से जानकारी मिलने के बाद पुलिस उक्त जुआ खेलने वालें आरोपियों के खिलाफ कारवाई करेगी।