Punjab : फर्जी CBI अधिकारी ने मारी लाखों की ठगी,  युवक के खाते से उड़ाए...

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 10 Apr, 2025 09:01 PM

punjab fake cbi officer defrauds lakhs of rupees

फाजिल्का में सीबीआई अधिकारी बनकर 14 लाख रुपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। जिसके बाद फाजिल्का साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन द्वारा आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

फाजिल्का : फाजिल्का में सीबीआई अधिकारी बनकर 14 लाख रुपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। जिसके बाद फाजिल्का साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन द्वारा आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

गांव खिपावाली निवासी राजिंदर सिंह ने शिकायत में बताया था कि 10 मार्च 2025 को उसे एक अज्ञात मोबाइल नंबर से कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताते हुए कहा था कि उसके मोबाइल नंबर से महिलाओं को अभद्र कॉल और मैसेज आ रहे हैं और यह भी कहा कि इस संबंध में दर्ज शिकायत के आधार पर उसे गिरफ्तार किया जाना है। जिसके बाद उनसे खाते की जानकारी मांगी गई। जब राजिंदर सिंह ने अपना बैंक विवरण दिया तो उनके खाते से पूरी रकम दूसरे बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी गई। पीड़ित के अनुसार उसके खाते से करीब 14 लाख रुपये ट्रांसफर किए गए हैं। इसके बाद डीए फाजिल्का की जांच व मंजूरी के बाद शेखावत व उसके अन्य साथियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!