Edited By Vatika,Updated: 02 Mar, 2022 03:02 PM

यूक्रेन-रूस में चल रही जंग में फंसे पंजाबी छात्रों की रिहाई को लेकर पंजाब कांग्रेस दिल्ली पहुंची हुई है।
जालंधरः यूक्रेन-रूस में चल रही जंग में फंसे पंजाबी छात्रों की रिहाई को लेकर पंजाब कांग्रेस दिल्ली पहुंची हुई है। इस मौके पर अमर सिंह, रवनीत बिट्टू, संतोख चौधरी भी मौजूद है। सूत्रों अनुसार पंजाब कांग्रेस की टीम यूक्रेन में फंसे पंजाबी छात्रों को वतन वापिस लाने के लिए हर संभव प्रयास करने में जुटी हुई है।
यूक्रेन में फंसे पंजाबी छात्रों के घर पहुंचे अधिकारी
बता दें कि यूक्रेन में युद्ध के कारण संकट में घिरे परिवारों की मदद को सुनिश्चित बनाने के लिए पंजाब के मुख्य सचिव अनिरुद्ध तिवारी के निर्देश पर राज्यभर के जिला अधिकारी पंजाबी बच्चों के परिवारों को घटनाक्रम व सरकार के कदमों की जानकारी देने तथा बच्चों के संबंध में आंकड़े व जानकारी एकत्रित करने के लिए घर-घर पहुंचे। राज्य के हर जिले से यूक्रेन गए स्टूडैंट्स व अन्य लोगों की पूरी डिटेल हासिल करके राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम को भेजने के लिए कहा गया था, जिसके बाद राज्य से यूक्रेन में कितने स्टूडैंट्स व अन्य लोग फंसे हुए हैं, उस संबंध में स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि बुधवार तक पूरे राज्य से मिले डाटा को कंपाइल कर लिया जाएगा और उसे भारत सरकार के साथ सांझा भी किया जाएगा ताकि यूक्रेन से लोगों को वापस लाने के लिए चल रहे प्रयासों में सटीकता के साथ आगे बढ़ा जा सके।