Edited By Subhash Kapoor,Updated: 12 Feb, 2023 04:08 PM

जालंधर लोकसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस दोफाड़ हो गई है।
जालंधर : जालंधर लोकसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस दोफाड़ हो गई है। बताया जा रहा है कि जालंधर के लोकसभा उपचुनाव को लेकर चन्नी गुट व संतोख चौधरी की पत्नी का गुट आमने-सामने हो गए हैं। दरअसल इस उपचुनाव को लेकर कांग्रेस का एक गुट पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी तो दूसरा सांसद संतोख चौधरी की पत्नी के पक्ष में उतर आया है। कांग्रेस एक तरफ जहां पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को उम्मीदवार बनाने के पक्ष में है तो वहीं दूसरा गुट संतोख चौधरी की पत्नी को लेकर मैदान में उतरने की हुंकार भरी है। इस पूरी स्थिति में कांग्रेस कशमकश में दिखाई दे रही है, कि आखिर कौन से उम्मीदवार को मैदान में उतारा जाए। कांग्रेस हरगिज इस सीट पर अपना कब्जा चाहती है, जिसके लिए एक अच्छी पकड़ वाले नेता को मैदान में उतारने बारे सोच रही है।
जिक्रयोग्य है कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेसी सांसद चौधरी का दिल का दौरा पड़ने से देहांत हो गया था, जिसके बाद यह सीट खाली हो गई थी, जिसके उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने तैयारियां शुरू कर दी हैं और उम्मीदवारों को लेकर एक बार फिर से घमासान छिड़ गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here