Edited By Vatika,Updated: 28 Jun, 2023 03:16 PM

फिलहाल सी.बी.आई. द्वारा ट्रैवल एजेंट के परिजनों से पूछताछ कर दस्तावेज खंगाले जा रहे है।
माछीवाड़ा साहिब : माछीवाड़ा में एक ट्रैवल एजेंट के दफ्तर और घर में आज सी.बी.आई. की टीम द्वारा छापेमारी की गई। बताया जा रहा है कि टीम पिछले कई घंटों से किसी मामले को लेकर छापेमारी की गई और पिछले कई घंटों से टीम एक मामले की जांच में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार सी.बी.आई. टीम के अधिकारियों ने माछीवाड़ा पुलिस को साथ लेकर ट्रैवल एजेंट बलविंदर सिंह के गांव झड़ौदी स्थित घर और स्थानीय समराला रोड के दफ्तर पर छापा मारा। टीम के अधिकारियों ने सिर्फ ये जानकारी दी कि वह दिल्ली से आए है और किसी मामले की जांच कर रहे है।
टीम को ट्रेवल एजैंट बलविंदर सिंह नहीं मिला और ये जानकारी मिली है कि वह इस समय विदेश गया हुआ है। ट्रैवल एजेंट की तरफ से नौजवानों को विदेश और खास तौर पर अमरीका भेजने के लिए काफी चर्चा है, जो लंबे समय से यह काम कर रहा है। फिलहाल सी.बी.आई. द्वारा ट्रैवल एजेंट के परिजनों से पूछताछ कर दस्तावेज खंगाले जा रहे है।