Edited By Vatika,Updated: 06 Feb, 2025 12:23 PM
पंजाब स्टेट काउंसिल फॉर एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग
मोहाली (नियामियां): पंजाब स्टेट काउंसिल फॉर एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एससीईआरटी) की ओर से पांचवी कक्षा की वार्षिक परीक्षा की डेट शीट आज जारी कर दी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह परीक्षा 7 मार्च को सुबह के सेशन में शुरू होगी तथा 13 मार्च को इस परीक्षा का अंतिम पेपर होगा। एससीईआरटी द्वारा जारी डेट शीट के अनुसार 7 मार्च को अंग्रेजी विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी 10 मार्च को गणित, 11 मार्च को पंजाबी, 12 मार्च को हिंदी तथा 13 मार्च को वातावरण विज्ञान विषयों की परीक्षा ली जाएगी।
बता दें कि इससे पहले PSEB की तरफ से कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा को लेकर डेटशीट जारी हो गई थी। पंजाब बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए आयोजित होने वाली वार्षिक परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। जारी टाइमटेबल के अनुसार, कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 10 मार्च, 2025 से शुरू होंगी। वहीं, 12वीं की परीक्षाएं 19 फरवरी, 2025 से शुरू होंगी। बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाकर शेड्यूल चेक कर सकते हैं।