Edited By Vatika,Updated: 27 Jan, 2025 04:22 PM
रविवार होने के कारण दुकानें बंद थीं, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
अबोहर: अबोहर-हनुमानगढ़ रोड पर गत शाम नामदेव चौक पर 2 स्पेयर पार्ट्स की दुकानों में भीषण आग लग गई, जिसके कारण दुकान में रखे 2 सिलेंडर फटने से बड़ा धमाका हो गया। रविवार को दुकानें बंद होने के कारण कोई हताहत तो नहीं हुआ, लेकिन वहां खड़ी एक स्कूल वैन में आग लग गई और दुकान में रखा सामान भी जल गया। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।
जानकारी के अनुसार, आग की यह घटना गत शाम नामदेव चौक के पास वाली गली में कृष्ण कुमार और हरीश की दुकानों में हुई, जहां स्पेयर पार्ट्स की दुकानें हैं। आग लगने से दो सिलेंडर फट गए, जबकि 5 सिलेंडर बाहर निकाल लिए गए। फायर विभाग की टीम प्रभारी बरिंदर कुमार के नेतृत्व में काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। रविवार होने के कारण दुकानें बंद थीं, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।