PM मोदी की तरफ से पंजाब को बड़ा तोहफा! हर तरफ हो रही चर्चा

Edited By Vatika,Updated: 05 Aug, 2023 12:54 PM

punjab big gift from pm modi discussions happening everywhere

पंजाब के राज्यपाल और यू.टी. चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित ने आभार व्यक्त किया है।

पंजाब डेस्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से पंजाब को बड़ा तोहफा दिया जाना है। दरअसल, देश भर के 500 रेलवे स्टेशनों के विकास के लिए बनाई गई ‘अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत  चंडीगढ़ सहित पंजाब के 22 रेलवे स्टेशनों की भी कायाकल्प करते हुए उन्हें आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा।

जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री  6 अगस्त को ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ का आगाज करेंगे। इस योजना के तहत उक्त स्टेशनों के लिए 5000 करोड़ रुपए से अधिक मंजूर किए जा रहे है, जिन्हें आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। वहीं इस योजना का पंजाब के राज्यपाल और यू.टी. चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित ने आभार व्यक्त किया है।

उधर, अधिकारियों की मानें तो इस योजना के तहत स्टेशनों पर बेहतरीन यात्री सूचना प्रणाली से लेकर यात्रियों के लिए एग्जीक्यूटिव लाऊंज तक की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। वैसे तो स्टेशनों की आवश्यकता के अनुसार लैंडस्कैपिंग से लेकर इनडोर व आऊटडोर सुधार होंगे लेकिन कुछ सुविधाएं सभी स्टेशनों पर स्थाई तौर पर उपलब्ध होंगी। इनमें सभी स्टेशनों पर स्वचालित सीढिय़ां, लिफ्ट, फ्री वाई-फाई, मूलभूत सुिवधाओं वाले प्रतीक्षालय, व्यापारिक बैठकों के लिए नामांकित स्थान जैसे कार्य किए जाएंगे।


 

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!