Edited By Vatika,Updated: 07 Apr, 2025 12:02 PM

पंजाब में जहां गर्मी अपने पूरे शबाब पर पहुंच गई है वहीं
जलालाबाद: पंजाब में जहां गर्मी अपने पूरे शबाब पर पहुंच गई है वहीं मौसम विभाग ने 9 और 10 अप्रैल को आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया है।
इसे देखते हुए किसानों को चेतावनी जारी कर इन दिनों में खेतों में लगे ट्रांसफार्मर बंद रखने को कहा गया है, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो सके। इस बीच अधिक से अधिक संख्या में किसान भाई खेतों में ही रहने का प्रयास करें।
दरअसल, अभी खेत में गेहूं की फसल खड़ी है, जिसे किसान अपने बेटे-बेटियों की तरह पालते हैं। अत: किसान उक्त चेतावनी को प्राथमिकता मानते हुए पूर्णतया सतर्क रहें।