उफान पर ब्यास दरिया! कई गांव हुए पानी-पानी, मौके पर BSF और NDRF की टीमें

Edited By Vatika,Updated: 16 Aug, 2023 09:11 AM

punjab beas river flowing in full spate bsf and ndrf teams on the spot

रात एनडीआरएफ की टीमें भी पहुंच गई हैं और उन्होंने आज सुबह से बचाव कार्य शुरू कर दिया है। इसके अलावा भारतीय सेना और बीएसएफ की टीमें भी बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।

गुरदासपुर(विनोद): पौंग बांध से लगभग 1 लाख 50 हजार क्यूसिक पानी छोड़ने के कारण ब्यास दरिया में स्थिति बहुत ही खराब हो गई है। वही धुस्सी बांध मे बढ़े जल स्तर से धुस्सी बांध जगतपुर कलां के पास से क्षतिग्रस्त होने तथा कुछ सड़कों के क्षतिग्रस्त होने के कारण पानी गांवों में प्रवेश कर गया। पानी कब गांवों मे आ गया लोगों को पता ही नही चला। स्थिति को देखते हुए लोगों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से निकालने के लिए जिला प्रशासन की मदद से एन.डी.आर.एफ.की टीमें भी जिला गुरदासपुर के बाढ़ प्रभावित ईलाके में पंहुंच गई है। धार्मिक स्थानों से भी लगातार लोगों को गांवों से बाहर सुरक्षित स्थानों पर चले जाने के लिए कहा जा रहा है। 

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार जगतपुर कलां के पास से धुस्सी बांध टूट जाने के कारण दरिया का पानी धुस्सी के पास इलाकों में पहुंच गया है।हिमाचल प्रदेश में पिछले दिनों हुई भारी बारिश के कारण कल पौंग बांध से 1.50 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद जगतपुरा टांडा, भैणी पसवाल के ऊपरी इलाकों में ब्यास  दरिया उफान पर आ गई है। तटबंध में दरार आ गई है, जिसके कारण निचले इलाकों में बाढ़ आ गई है।उपायुक्त डॉ.हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि जगतपुरा टांडा, भैणी पसवाल, चिचियां चोरियां, पखोवाल, दाऊवाल, खैहिरा, दलेरपुर, पदाना, छीना बेट, नडाला गांवों के ऊपरी इलाकों में ब्यास नदी के टूटने से , जगतपुर कलां, कोहलियां और खारियां गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। जिला प्रशासन ने इन गांवों के निवासियों को तुरंत सुरक्षित/ऊंचे स्थानों पर जाने के लिए कहा है। सुबह से लेकर रात तक उपायुक्त डॉ. हिमांशु अग्रवाल पुराना शाला, दाओवाल पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। जिला प्रशासन की बचाव एवं राहत टीमें कल से ही बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। इस बीच कल रात एनडीआरएफ की टीमें भी पहुंच गई हैं और उन्होंने आज सुबह से बचाव कार्य शुरू कर दिया है। इसके अलावा भारतीय सेना और बीएसएफ की टीमें भी बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।

PunjabKesari

उन्होंने लोगों से बचाव दल के साथ सहयोग करने की अपील की है। उपायुक्त डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने कहा कि ब्यास नदी के कारण उत्पन्न होने वाली आपात स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन की टीम पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने बताया कि गुरदासपुर-मुकेरियां मार्ग पर भी पानी आने के कारण एहतियात के तौर पर मुकेरियां पुल को बंद कर दिया गया है और गुरदासपुर-मुकेरियां यातायात को दीनानगर राजमार्ग पर मोड़ दिया गया है.। उपायुक्त डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने कहा कि बाढ़ प्रभावित इलाके से लोगों को सुरक्षित निकाला जा रहा है और पूरी स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है. उन्होंने कहा कि पौंग बांध से छोड़े जाने वाले पानी की मात्रा कम कर दी गई है। जिससे ब्यास नदी में जल स्तर कम हो जाएगा. उन्होंने कहा कि पुराना शाला के स्कूल में एक राहत शिविर स्थापित किया गया है और चिकित्सा और पशु चिकित्सा विभाग सहित सभी टीमें पूरी तरह से तैयार हैं और बचाव कार्यों में लगी हुई हैं। उन्होंने कहा कि किसी को घबराने की बिल्कुल जरूरत नहीं है, जिला प्रशासन हर स्थिति का सामना करने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर हेल्प लाइन नंबर 1800-180-1852 या 112 पर कॉल किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की टीमों द्वारा तत्काल सहायता उपलब्ध करायी जायेग। 

Related Story

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!