Edited By Vatika,Updated: 26 Apr, 2025 04:39 PM

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के चलते बीएसएफ (Border Security Force) ने
अमृतसर: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के चलते बीएसएफ (Border Security Force) ने पंजाब के सीमावर्ती किसानों के लिए अहम आदेश जारी हुए हैं। बी.एस.एफ. ने किसानों को आदेश दिया है कि वे तारबंदी के पार बोई गई फसल को 2 दिनों के भीतर काट लें। इसके लिए बाकायदा अनाउंसमेंट करवाई गई है और किसानों को सूचित किया गया है कि अगर निर्धारित समय में फसल नहीं काटी गई तो गेट पूरी तरह बंद कर दिए जाएंगे। इसलिए किसानों को 48 घंटे के भीतर अपनी फसल काटकर सुरक्षित कर लें।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे। इस कायराना हरकत के बाद पूरे देश में आक्रोश की लहर है और विश्वभर में इस हमले की निंदा की जा रही है। भारत सरकार ने इसके बाद पाकिस्तान के साथ किए जाने वाले हर तरह का व्यापार बंद कर दिया है और कई समझौते भी रद्द कर दिए हैं।
पाकिस्तान द्वारा सीजफायर का उल्लंघन
सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान की सेना एलओसी (नियंत्रण रेखा) पर बिना किसी उकसावे के लगातार गोलीबारी कर रही है दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव के बीच गोलीबारी की यह लगातार दूसरी रात थी। पाकिस्तानी सैनिकों ने गुरुवार रात को भी LOC पर भारतीय चौकिंयों को निशाना बनाते हुए गोलीबारी की थी और भारत ने इसका मुंह तोड़ जवाब दिया था। सूत्र अनुसार 25-26 अप्रैल की रात को कश्मीर में कंट्रोल रेखा के पार कई पाकिस्तान की फौजी चौकियों पर बिना उसकावे के गोलीबारी की। उन्होंने कहा कि सेना के जवानोंने जंगबंदी की उल्लंघना का मुंह तोड़ दिया है।