पंजाब बंद को लेकर आई बड़ी Update, आज से ही...

Edited By Vatika,Updated: 26 Dec, 2024 11:18 AM

punjab band

खनौरी बॉर्डर पर 30 दिन से मरणन्नत पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने मैडीकल ट्रीटमेंट लेने से साफ इंकार कर दिया है।

पटियाला/चंडीगढ़: खनौरी बॉर्डर पर 30 दिन से मरणन्नत पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने मैडीकल ट्रीटमेंट लेने से साफ इंकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार केंद्र पर किसानों की मांगें स्वीकार करने का दबाव बनाए और वे खुद अपने मरणव्रत को किसानों की मांगें स्वीकार किए जाने तक जारी रखेंगे।

डाक्टरों ने जगजीत सिंह डल्लेवाल का चैकअप करने के बाद बताया कि डल्लेवाल की हालत बहुत चिंताजनक बनी हुई है। किसान नेताओं ने कहा कि पंजाब के अलावा अन्य राज्यों में भी डल्लेवाल के मरणव्रत के समर्थन में सुबह 10 से शाम 4 बजे तक सांकेतिक भूख हड़ताल की जाएगी। शंभू व खनौरी मोर्चा के चल रहे संघर्ष के कन्वीनर सरवन सिंह पंधेर ने बताया कि 30 दिसम्बर को पंजाब बंद के आह्वान की तैयारियां आज से शुरू हो रही है। आज यानी 26 दिसंबर को इस संबंधित अहम बैठक की जाएगी। 27 दिसम्बर को किसान समूचे पंजाब के बाजारों में पैदल जाकर जागरूकता मुहिम चलाएंगे ताकि पंजाब को बंद करके यह रोष मोदी तक पहुंचाया जा सके।

किसान नेताओं ने कहा कि आज आंदोलन देश स्तर पर पहुंच बना चुका है तथा देश भर में आज आंदोलन की हिमायत में कैंडल मार्च किए जा रहे हैं। 27 दिसम्बर को गांवों, कस्बों व बड़े शहरों में किसानों, मजदूरों द्वारा पैदल यात्रा करके दुकानदारों, रेहड़ी-फड़ी वालों, शैक्षणिक संस्थान आदि को बंद का समर्थन देने के लिए निवेदन किया जाएगा।

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!