Edited By Subhash Kapoor,Updated: 14 Dec, 2025 07:34 PM

आज जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनावों के दौरान उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया, जब नाभा हलके के अंतर्गत आने वाले गांव चासवाल में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मतदान बूथ के अंदर घुसकर शरारत करने की कोशिश की गई। हालांकि गांव के युवाओं द्वारा शोर मचाने पर वे...
भादसों : आज जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनावों के दौरान उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया, जब नाभा हलके के अंतर्गत आने वाले गांव चासवाल में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मतदान बूथ के अंदर घुसकर शरारत करने की कोशिश की गई। हालांकि गांव के युवाओं द्वारा शोर मचाने पर वे व्यक्ति मौके से फरार हो गए, लेकिन उनके करीब 5 मोबाइल फोन जब्त कर पुलिस के हवाले कर दिए गए।
जानकारी के अनुसार, दोपहर करीब 3 बजे लगभग 15 लोग चासवाल के मतदान बूथ के अंदर घुस आए। गांव के युवक सुखजिंदर सिंह और जसविंदर सिंह ने जब देखा कि ये लोग गांव के नहीं हैं तो उन्होंने शोर मचाया, जिसके बाद वे सभी व्यक्ति भागने में सफल हो गए। मौके पर जिला परिषद चुनाव लड़ रहे कांग्रेसी उम्मीदवार कुंवर प्रताप सिंह खनौड़ा और पूर्व चेयरमैन महंत हरविंदर सिंह खनौड़ा भी पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि किसी भी हालत में शरारती तत्वों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इस संबंध में थाना भादसों में आवेदन दिया गया है और मोबाइल फोन के बारे में पुलिस को सूचना दे दी गई है। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर गुरप्रीत सिंह हांडा ने बताया कि शरारती तत्वों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा और किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि शरारती तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।