Edited By Vatika,Updated: 22 Jun, 2023 10:28 AM

आरोप है कि हमलावारों ने मां पर अंधाधुंध गोलियां चला दी, जिसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।
मोगा(कशिश): यहां के बधनी कलां में देर रात कब्बड़ी खिलाड़ी कुलविंदर किंदा के घर पर अज्ञात हमलावारों ने हमला कर दिया । इस घटना में हमलावारों ने खिलाड़ी की मां पर गोलियां चला दी।
खिलाड़ी कुलविंदर ने सोशल मीडिया पर लाइव होकर आरोप लगाए कि मेरी गेम के कारण लोग रंजिश रखते थे, जिस कारण हमला किया गया। आरोप है कि हमलावारों ने मां पर अंधाधुंध गोलियां चला दी, जिसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं कबड्डी खिलाड़ी का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। फिलहाल सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बता दें कि इससे पहले अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल अंबिया की भी एक कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।