Edited By Vatika,Updated: 18 Feb, 2025 03:04 PM

देशवासियों का पेट भरने के लिए दिन-रात खेतों में काम कर रहे हैं
रूपनगर(विजय): निकटवर्ती गांव चक कर्मा में दूल्हे संदीप कुमार पुत्र पवन कुमार शर्मा ने जय जवान, जय किसान के नारे को चरितार्थ करते हुए अपनी दुल्हन बीबा आंचल शर्मा को घोड़े या रथ की बजाय खेती के प्रति प्रेम झलकाते हुए रथ की तरह सजाए गए ट्रैक्टर पर बिठाकर खुद ट्रैक्टर चलाकर शादी करके घर अपनी दुल्हन को लेकर आया।
अखिल भारतीय किसान सभा के जिला नेता कामरेड पवन कुमार चक कर्मा ने कहा कि फौजी दूल्हे द्वारा गांव में इस तरह की नई भावना का परिचय देना युवाओं का कृषि के प्रति प्रेम दर्शाता है कि युवा और किसान एक हैं तथा युवा लगातार कृषि की उन्नति के संघर्ष में योगदान दे रहे हैं और देते रहेंगे।
क्षेत्र के निवासी सेना का जवान दूल्हे संदीप शर्मा की इस नई पहल की काफी सराहना कर रहे हैं। उम्मीद है कि जिस तरह जवान अपनी जान जोखिम में डालकर देश की सीमाओं की रक्षा कर रहे हैं और किसान अपनी जान जोखिम में डालकर देशवासियों का पेट भरने के लिए दिन-रात खेतों में काम कर रहे हैं, यह शादी हमेशा लोगों के मन में यादगार बनी रहेगी।