Punjab : 32 पटवारियों के तबादले, जानें किसको कहां किया तैनात

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 26 Nov, 2024 08:35 PM

punjab 32 patwaris transferred in amritsar

पंजाब सरकार ने आज रैवैन्यू विभाग में फेरबदल करते हुए 32 पटवारियों के तबादले कर उन्हें नए स्टेशनों पर तैनात कर दिया गया है। अतः जिन पटवारियों के तबादले हुए हैं,

अमृतसर : पंजाब सरकार ने आज रैवैन्यू विभाग में फेरबदल करते हुए 32 पटवारियों के तबादले कर उन्हें नए स्टेशनों पर तैनात कर दिया गया है। अतः जिन पटवारियों के तबादले हुए हैं, उनमें पटवारी हरबीर सिंह को सूफिया से अवान वसाऊ, सुखचैन सिंह ठेका आधारित पटवारी को कस्सोवाहला से घुक्केवाली, सविंद्र सिंह को थोबा से भोएवाली, संदीप सिंह को कंदोवाली से अदलीवाल, दलजीत सिंह ठेका अधारित पटवारी को माकोवाल से नंगल अंब, रनजीत सिंह को हर्दोपुतली से जेठूनंगल, गुरमीत सिंह को सहायक कार्यालय कानूनगो अजनाला से उमरपुरा मजीठा, रिपूदमन सिंह को दूजोवाल से ढड्डे, गुरबाज सिंह को महिला वाला से मत्तेनंगल, राजेश कुमार को मत्तेनंगल से महिलावाला, युवराज सिंह को हर्षाछीना से तुंगबाला, अमनप्रताप सिंह को तुंगबाला से हर्षा छीना, मनजीत सिंह को मूधल से अमृतसर-109, प्रभजोत कौर को अमृतसर-109 से सहायक कार्यालय कानूनगो अमृतसर-1, सुनीत कुमार को सुल्तान माहल से हमीदपुरा, जोबनजीत सिंह को हमीदपुरा से मूधल, असीम कालड़ा से गुमानपुरा से वडाला वीरम, गुरदेव सिंह को उदोनंगल से उदोनंगल और अतिरिक्त चार्ज सठियाला, हरप्रीत सिंह को दोलोनंगल से दोलोनंगल और अतिरिक्त चार्ज गग्गड़भाणा, मनप्रीत सिंह को ख्याला कला से गुमानपुरा, अमनीत सिंह को अवान वसाऊ से पाखपुरा, कमलप्रीत कौर को अदलीवाल से ए.ओ.के. अजनाला, इकबाल सिंह को ढड्डे से दूजोवाल, गौरव मनन से घोनेवाला से अतिरिक्त सर्किल कस्सोवाला व थोबा, जसविंद्र सिंह को सैंसरा से चक्क डोगरा, परमजीत सिंह को झंडेर से अतिरिक्त सर्किल हर्दोपुतली, गुरप्रीत सिंह को संगतपुरा से अतिरिक्त चार्ज कंदोवाली, जसपाल सिंह को अजनाला से अतिरिक्त चार्ज राजिया व चक्क सिकंदर, संदीप सिंह को सुधार से अतिरिक्त चार्ज सुल्तान माहल, झंडा सिंह को नंगल वंझावाला से अतिरिक्त चार्ज मोहन भंडारी, परमजीत सिंह को दूधराए से अतिरिक्त चार्ज कामलपुरा, महेश कुमार को भीलोवाल से जगतपुर बजाज की तैनाती की गई है।

बता दें कि जिला प्रशासन द्वारा लगातार चौथी बार पटवारियों का तबादला कर दिया गया है, जिससे प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़ा हुआ है। कुछ हफ्ते पहले ही प्रशासन ने शहर के पटवारियों के तबादले किए गए थे लेकिन दोबारा पटवारियों के तबादले होने कारण पटवारियों में रोष पाया जा रहा है। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!