Edited By Subhash Kapoor,Updated: 20 May, 2025 08:47 PM

फिरोजपुर में युद्ध नशे विरुद्ध अभियान चलाते हुए सी.आई.ए. स्टाफ फिरोजपुर की पुलिस ने इंचार्ज इंस्पैक्टर मोहित धवन के नेतृत्व में मोटरसाइकिल पर आ रहे दो सगे नशा तस्कर भाइयों को तो 2 किलो 20 ग्राम हैरोइन सहित गिरफ्तार किया है जिनसे तलाशी के दौरान 1000...
फिरोजपुर : फिरोजपुर में युद्ध नशे विरुद्ध अभियान चलाते हुए सी.आई.ए. स्टाफ फिरोजपुर की पुलिस ने इंचार्ज इंस्पैक्टर मोहित धवन के नेतृत्व में मोटरसाइकिल पर आ रहे दो सगे नशा तस्कर भाइयों को तो 2 किलो 20 ग्राम हैरोइन सहित गिरफ्तार किया है जिनसे तलाशी के दौरान 1000 रुपए की भारतीय करंसी भी बरामद हुई है।
एस.एस.पी. फिरोजपुर सरदार भूपेंद्र सिंह सिद्धू ने बताया कि पुलिस पार्टी जब इंस्पैक्टर मोहित धवन के नेतृत्व में गश्त और संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग करते हुए गांव दुलचीके के पास पहुंची तो उन्हें यह गुप्त सूचना मिली कि दो सगे भाई संदीप सिंह उर्फ मोटू और लवप्रीत सिंह उर्फ लभू पुत्र वजीर सिंह नशीले पदार्थों की स्मगलिंग करते हैं। जो आज भी यह दोनों भाई पंजाब नंबर के हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर सवार होकर भारी मात्रा में हैरोइन बेचने के लिए फिरोजपुर शहर की ओर जा रहे हैं, तो इस सूचना के आधार पर तुरंत सी.आई.ए. पुलिस द्वारा नाकाबंदी की गई और मोटरसाइकिल पर आते हुए इन दोनों भाइयों को काबू करके जब तलाशी ली गई तो उनसे 2 किलो 20 ग्राम हेरोइन और 1000 रुपए बरामद हुए। नशा तस्करों द्वारा यह हैरोइन पाकिस्तानी तस्करो से मंगवाई गई थी।
एस.एस.पी. फिरोजपुर ने बताया कि इन तस्करों के खिलाफ थाना सदर फिरोजपुर में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और इनके बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक ट्रेस करते हुए इस बात का पता लगाया जा रहा है कि इन्होंने हेरोइन की डिलीवरी कहां से ली थी और आगे कहां सप्लाई करनी थी।