Edited By Subhash Kapoor,Updated: 10 Dec, 2024 12:12 AM

थाना कोतवाली पुलिस ने शराब सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है। आरोपी की पहचान गुरप्रीत सिंह निवासी गांव इच्छेवाल थाना भादसों के रूप में हुई है।
नाभा : थाना कोतवाली पुलिस ने शराब सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है। आरोपी की पहचान गुरप्रीत सिंह निवासी गांव इच्छेवाल थाना भादसों के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार पुलिस पार्टी ने सरकूर रोड स्थित एक निजी होटल में छापेमारी की तो रिसेप्शन पर एक व्यक्ति बैठा था, उसके काऊंटर की जांच की गई तो 13 बोतलें बीयर ब्रांड किंग फिशर पंजाब और 12 बोतल बीयर ब्रांड मिलर एस पंजाब बरामद की गई। पुलिस ने एक्साइज इंस्पैक्टर सुरजीत सिंह पटियाला के बयानों पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।