Edited By Vatika,Updated: 26 Feb, 2021 12:55 PM

कपूरथला स्थित इंद्र कुमार गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स की होस्टल का खाना खाने के बाद तबीयत बिगड़ गई।
कपूरथलाः कपूरथला स्थित इंद्र कुमार गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स की होस्टल का खाना खाने के बाद तबीयत बिगड़ गई। बताया जा रहा है कि करीब 40 स्टूडेंट्स ने रात को पी.टी.यू. कैंपस स्थित होस्टल का खाना खाया था, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी।

स्टूडेंट्स को तुरंत सिविल अस्पताल कपूरथला में दाखिल करवाया गया। बताया जा रहा है कि इनमें से कुछ स्टूडेंट्स को छुट्टी दे दी गई है। इस संबंध में पी.टी.यू. प्रबंधन से संपर्क किया जा रहा है। पूरी सूचना आने के बाद खबर को अपडेट कर दिया जाएगा।