Edited By Vatika,Updated: 12 Dec, 2025 04:01 PM

सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचाने वाले अधिकतर मीटर रीडरों को बचाने के लिए...
लुधियाना (खुराना): पावरकॉम विभाग में बिजली मीटर रीडर के तौर पर काम कर रहे 40 के करीब घोटालेबाज मीटर रीडरों को बचाने के लिए कंपनी के कई सुपरवाइजरों को पावरकॉम के अधिकारियों ने अपने कार्यालय में बुलाकर इस गंभीर मामले में किसी भी तरह के सिफारिशी जुगाड़ नहीं लगने की चेतावनी दी है। पावरकॉम के विभागीय गलियारों में चर्चा छिड़ी हुई है कि बिजली विभाग के सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचाने वाले अधिकतर मीटर रीडरों को बचाने के लिए सियासी नेताओं की सिफारिशों का जोड़-तोड़ शुरू हो चुका है।
विभागीय सूत्रों के मुताबिक लुधियाना शहर से संबंधित 9 विभिन्न डिवीजनों आदि कि केवल कुछ ही डिवीजनों में काम कर रहे मीटर रीडरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनकी आई.डी. ब्लॉक की गई है जबकि पावरकॉम के चीफ इंजीनियर जगदेव सिंह हांस ने सभी संदिग्ध 40 बिजली मीटर रीडरों की आई.डी. बंद करने के निर्देश जारी किए गए हैं।
पावरकॉम ईस्ट सर्कल के डिप्टी चीफ इंजीनियर सुरजीत सिंह ने दावा किया है कि बिजली विभाग को आर्थिक नुकसान पहुंचाने वाले किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। भी डिवीजनों में तैनात एक्सियन साहिबानों को मामले की गंभीरता से जांच करने सहित रिपोर्ट कार्ड सैंट्रल जोन कार्यालय में जमा करवाने के निर्देश दिए गए हैं।