Edited By Subhash Kapoor,Updated: 19 Sep, 2023 09:52 PM

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने मार्च 2024 से परीक्षार्थियों को जारी किए जाने वाले प्रमाणपत्रों की हार्ड कॉपी के साथ-साथ डिजिटल प्रतियां भी अनिवार्य रूप से जारी करने का निर्णय लिया है ताकि छात्र अपने प्रमाणपत्रों का उपयोग करते समय उनका उपयोग कर सकें।
मोहाली (नियामियां) : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने मार्च 2024 से परीक्षार्थियों को जारी किए जाने वाले प्रमाणपत्रों की हार्ड कॉपी के साथ-साथ डिजिटल प्रतियां भी अनिवार्य रूप से जारी करने का निर्णय लिया है ताकि छात्र अपने प्रमाणपत्रों का उपयोग करते समय उनका उपयोग कर सकें। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरपर्सन के नेतृत्व में हुई बोर्ड बैठक के दौरान उपरोक्त निर्णय लेते समय इस बात पर भी चर्चा हुई कि पिछले दो वर्षों के दौरान विद्यार्थियों को डिजिटल सर्टिफिकेट जारी होने के बावजूद लगभग 90 प्रतिशत छात्रों ने हार्ड कॉपी की भी मांग की। इसके अलावा कई छात्र प्रतिदिन बोर्ड कार्यालय में हार्ड कॉपी के लिए पत्र दे रहे हैं।
21वीं सदी की सोच के तहत बोर्ड की नई पाठ्यपुस्तकें विकसित करने की दिशा में कदम उठाते हुए शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए 5 नए पाठ्यक्रम को मंजूरी दी गई है जिसके आधार पर बनाई जाने वाली पाठय पुस्तकों में अर्थ शास्त्र-XII , राजनीति शास्त्र- XII, कम्प्यूटर ऐपलीकेशन-XII, माडर्न आफिस प्रैकटिस- XI और सामाजिक विज्ञान-X (भाग-2) शामिल हैं।
बोर्ड ने छात्रों, शिक्षकों और कला डिजाइनरों की भागीदारी से पाठ्यपुस्तकें तैयार करने की प्रक्रिया पर भी मुहर लगा दी है। इस प्रयोजन हेतु संबंधित को 30 सितम्बर 2023 तक ऑनलाइन कवर डिजाइन अपने सम्पूर्ण विवरण के साथ बोर्ड को भेजना होगा।