पंजाब बोर्ड Exams को लेकर तैयारियां पूरी, Students पढ़ें ये पूरी खबर

Edited By Vatika,Updated: 14 Feb, 2025 02:03 PM

pseb exam

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पी.एस.ई.बी.) की वार्षिक परीक्षा 19 फरवरी से शुरू हो रही है

अमृतसर (दलजीत): पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पी.एस.ई.बी.) की वार्षिक परीक्षा 19 फरवरी से शुरू हो रही है। शिक्षा विभाग ने वार्षिक परीक्षाओं के लिए तैयारियां पूरी कर ली है। 8वीं व 12वीं बोर्ड की वार्षिक परीक्षा के लिए पी.एस.ई.बी. को 242 परीक्षा केंद्रों की सूची दे दी गई है। 242 परीक्षा केंद्रों में से 7 परीक्षा केंद्र सेल्फ परीक्षा केंद्र बनाए गए है। वहीं 235 परीक्षा केंद्र अदला-बदली के तहत बनाए गए है।

जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी सैकेंडरी हरभगवंत सिंह वड़ैच ने बातचीत करते हुए दी। उन्होंने बताया कि जिला अमृतसर में परीक्षाएं नकल रहित करवाई जाएंगी ताकि विद्यार्थी का भविष्य सुरक्षित किया जा सके। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वह परीक्षाओं में नकल की उम्मीद न करें। उन्होंने बताया कि वार्षिक परीक्षाओं में 362 सुपरिटैंडैंट लगाए गए है। इसके अलावा 604 डिप्टी सुपरिटैंडैंट तैनात होंगे। वहीं 362 आब्जर्वर भी वार्षिक परीक्षाओं को सुचारू रूप से करवाने के लिए लगाए गए है। 15 फ्लाइंग स्कवायड टीमों का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि 12वीं व 8वीं की परीक्षा का समय सुबह सवा 11 बजे से 2:15 बजे तक का है। परीक्षार्थी को परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहला केंद्र में पहुंचना सुनिश्चित करना होगा ताकि वह अपनी सीट व अन्य प्रबंध को देख सके। नकल रोकने के लिए जिला शिक्षा विभाग ने पुलिस कमिश्नर अमृतसर को पत्र लिखा है ताकि वहां पर सुरक्षा के इंतजाम सुनिश्चित करवाए जा सके। केंद्रों के बाहर धारा 144 लगाई गई है ताकि वहां पर अनावश्यक भीड़ एकत्रित न हो सके।

डी.ई.ओ. सैकेंडरी कार्यालय में कंट्रोल रूम का गठन किया गया है। कंट्रोल रूम का इंचार्ज सुखपाल सिंह संधू को लगाया गया है। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर नंबर भी जारी किया गया है। परीक्षा को लेकर किसी प्रकार की समस्या से निपटने के लिए परीक्षार्थी या स्कूल मुखी 80540-54154 संपर्क कर सकता है। डी.ई.ओ. हरभगवंत सिंह ने बताया कि 19 फरवरी को परीक्षा शुरू होगी। इससे एक दिन पहले 18 फरवरी को सभी परीक्षा केंद्रों को खोल कर सारी स्थिति का जायजा लिया जाएगा, क्लास रूम में लगाए गए बेंचों की जांच की जाएगी।

रासा ने अपने प्राइवेट स्कूलों में किए परीक्षा को लेकर पुख्ता प्रबंध
मान्यता प्राप्त तथा एफिलिएटिड स्कूल एसोसिएशन रासा के प्रांतीय महासचिव सुजीत शर्मा बबलू ने कहा कि बोर्ड परीक्षा को लेकर स्कूल पूरी तरह से तैयार है। नकल राहत परीक्षा करवाने के लिए सभी काम कर रहे है। उन्होंने कहा कि बोर्ड के दिशा निर्देशों पर तैयारियां मुकम्मल कर ली गई है। बबलू ने कहा कि परीक्षा को लेकर उच्च अधिकारियों से मीटिंग भी हो गई है। स्कूल बढ़िया ढंग से बच्चों को शिक्षा दे रहे है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!