Edited By Kalash,Updated: 14 Jan, 2025 02:30 PM
विद्यार्थियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है।
पंजाब डेस्क : विद्यार्थियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने ओपन स्कूल प्रणाली में बड़ा बदलाव किया है। इसके चलते अब विद्यार्थियों को दो सत्रों में दाखिला लेने का मौका मिलेगा। इसके बाद ओपन स्कूल प्रणाली के तहत 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए 2 सत्र हो जाएंगे। जानकारी के अनुसार पहला सत्र अप्रैल और दूसरा सत्र अक्टूबर से शुरू होगा।
वहीं इससे पहले विद्यार्थी फरवरी-मार्च में परीक्षा देते थे पर अब वह जुलाई-अगस्त में भी परीक्षाएं होंगी। इसके चलते विद्यार्थियों किसी वजह से पढ़ाई से वंचित रह गए विद्यार्थियों को मौका मिलेगा। ओपन स्कूल प्रणाली के तहत विद्यार्थी घर बैठे पढ़ाई कर सकते हैं। वहीं दो सत्रों में दाखिला होने से विद्यार्थियों का साल खराब नहीं होगा और उन्हें काफी फायदा मिलेगा। पीएसईबी की ओपन स्कूल कोऑर्डिनेटर सीमा चावला ने बताया कि पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने शिक्षा से वंचित बच्चों की सुविधा के लिए यह योजना शुरू की है। पंजाब में ऐसा पहली बार हो रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here