भारत-कनाडा विवाद के बीच NIA की जांच के दायरे में आया Pollywood

Edited By Vatika,Updated: 28 Sep, 2023 09:59 AM

pollywood comes under nia investigation amid india canada dispute

सैम ने इस पैसे को फिल्मों और अन्य स्थानों पर निवेश किया था।

जालंधर: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा संसद में खड़े होकर आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के पीछे भारतीय खूफिया एजैंसियों का हाथ बताए जाने के बाद दोनों देशों के मध्य पैदा हुए तनाव के बीच नैशनल इन्वैस्टीगेशन एजैंसी (एन.आई.ए.) खालिस्तानियों के पंजाबी एंटरटेनमैंट इंडस्ट्री में हो रहे निवेश को लेकर ज्यादा सक्रिय हो गई है। पंजाब में खालिस्तानी बड़े पैमाने पर युवाओं को भरमाने के लिए फंडिंग कर रहे हैं और फंडिंग का एक हिस्सा पंजाबी फिल्मों में भी इस्तेमाल हो रहा है। पंजाब में इन दिनों हो रही एन.आई.ए. की भारी-भरकम छापेमारी में जांच का एक एंगल यह भी है। 

मनकीरत औलख ने लुकआऊट सर्कुलर के बावजूद की दुबई की यात्रा
पंजाब के जाने-माने गायक मनकीरत  औलख को 6 महीने पहले जांच एजैंसी एन.आई.ए. ने मोहाली एयरपोर्ट पर दुबई जाने से रोक लिया था। औलख के खिलाफ एजैंसी द्वारा लुकआऊट सर्कुलर जारी किया गया था। औलख को पिछले साल जेल में बंद लारैंस बिश्रोई के विरोधी गैंग दविन्द्र बंबीहा से धमकी भी मिली थी। यह धमकी बिश्रोई और उसके साथी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ द्वारा सिद्धू मूसेवाला की मई 2022 में हुई हत्या की जिम्मेदारी लेने के बाद दी गई थी। इस धमकी के बाद मनप्रीत औलख ने पंजाब पुलिस से सुरक्षा की भी मांग की थी। 2014 में मनकीरत ने रोपड़ की जेल में एक शो किया था। इस शो के दौरान औलख ने  बिश्नोई को अपना भाई बताया था। बिश्रोई को 2014 में राजस्थान पुलिस द्वारा किए गए एनकाऊंटर में गिरफ्तार किया गया था। पिछले साल नवम्बर में ही एन.आई.ए. ने मनकीरत औलख से बिश्रोई के साथ उसके संबंधों को लेकर पूछताछ की थी और औलख के खिलाफ मार्च में लुकआऊट सर्कुलर जारी किया था।
हालांकि इस सर्कुलर के बावजूद बताया जा रहा है कि मनकीरत औलख ने दुबई में एक निजी फंक्शन में भाग लिया। यह समारोह एक कारोबारी द्वारा करवाया गया था। यह कारोबारी भी मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ई.डी. की जांच के दायरे में है। अब एजैंसियां इस बात की पुष्टि करने में जुटी हुई हैं कि मनप्रीत ने क्या सचमुच में दुबई की यात्रा की थी। 

पंजाबी फिल्मों में निवेश कर रहे हैं खालिस्तानी
मार्च में एन.आई.ए. ने 14 व्यक्तियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी। इस चार्जशीट में यह बात सामने आई कि गैंगस्टर लॉरैंस बिश्नोई द्वारा 2019 से लेकर 2021 तक कनाडा से थाईलैंड में हवाला रोड के जरिए 1& बार पैसे भेजे गए और इस दौरान 5 से लेकर 60 लाख रुपए तक बीच की ट्रांजैक्शन की गई। एजैंसी ने अपनी चार्जशीट में कहा था कि भारत में भारत में गैंगस्टरों द्वारा जबरन वसूली और तस्करी के जरिए इकट्ठा होने वाला पैसा पंजाब की फिल्मों और कनाडा की प्रीमियर लीग में लगाया जा रहा है। इसके अलावा यह पैसा थाईलैंड के क्लबों और बारों में भी निवेश किया जा रहा है। एन.आई.ए. ने अपनी चार्जशीट में सतबीर सिंह उर्फ सैम का नाम शामिल किया है। सैम ने इस पैसे को फिल्मों और अन्य स्थानों पर निवेश किया था। 

कबूतरबाजी में लिप्त रहे हैं पंजाब के कई गायक
पंजाब के कई कलाकार युवाओं को विदेशों में सैट करवाने का झांसा देकर कबूतरबाजी भी करवाते रहे हैं और उन्हें अपने साथ ढोलक वाला अथवा तबले वाला बताकर उनके वीजे लगवाए जाते रहे हैं। इसी तरह के मामले में पंजाबी गायक दलेर मेहंदी को सजा भी हुई थी। अब भारत और कनाडा के बीच चल रहे विवाद के कारण पंजाबी गायक और कलाकार भी जांच एजैंसियों के निशाने पर हैं और आने वाले दिनों में इस मामले में और बड़े एक्शन की उम्मीद जताई जा रही है। 

विदेशों में होने वाले शो से गायकों को मोटी कमाई
पंजाब के गायक और फिल्मी कलाकारों का खालिस्तानी प्रेम अक्सर सामने आता रहता है क्योंकि इन कलाकारों को विदेशों में होने वाले शो में डालर और पौंड के रूप में मोटी कमाई होती है और इस कमाई  के लिए विदेशों में पंजाब के कलाकारों और गायकों को खालिस्तानियों के समर्थन की भी जरूरत पड़ती है। 

Related Story

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!