Edited By Subhash Kapoor,Updated: 25 Aug, 2025 05:41 PM

मोगा में नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है।
मोगा: मोगा में नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। बताया जा रहा है कि मोगा पुलिस ने 180 ग्राम हेरोइन समेत तीन युवकों को गिरफ्तार किया है, जोकि ग्राहक के इंतजार में थे। मोगा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से 180 ग्राम हेरोइन बरामद की है।
आरोपियों की पहचान दविंदर सिंह निवासी चक्क तारेवाला, मनप्रीत सिंह उर्फ मन्नू निवासी चक्क बाहमनिया (जालंधर) और बलदेव सिंह उर्फ देव निवासी बधनी कला के रूप में हुई है, जोकि हेरोइन बेचने के इरादे से जालालाबाद-पूर्वी बाईपास फ्लाईओवर के नीचे ग्राहकों का इंतज़ार कर रहे थे। जैसे ही इस संबंधी पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस ने तुरन्त कार्रवाई करते हुए आरोपियों को मोटरसाइकिल समेत मौके पर काबू कर लिया। तलाशी के दौरान मोटरसाइकिल के स्पीडोमीटर के आगे टेप से छिपाकर रखा गया एक पैकेट बरामद हुआ। जब उसकी जांच की गई तो उसमें से 180 ग्राम हेरोइन निकली।
पुलिस ने तीनों आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर उनके खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। अधिकारियों के मुताबिक आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा ताकि आगे की जांच में और जानकारी हासिल की जा सके।