Edited By Urmila,Updated: 19 Sep, 2023 02:56 PM

एस.एस.पी. खख ने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि पठानकोट जिले में ऐसी घटिया हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।
पठानकोट : पठानकोट पुलिस ने सूझबूझ से जिले में चल रहे अंतर्राज्यीय सैक्स रैकेट का भंडाफोड़ करने में सफलता हासिल की है। इस उच्च जोखिम वाले आप्रेशन ने नापाक व्यापार को उजागर किया है और कई प्रमुख लोगों की गिरफ्तारी हुई है। एस.एस.पी. हरकमलप्रीत सिंह खख ने खुलासा किया कि यह सफलता एक गुप्त सूचना के आधार पर की गई है, जिसमें डिफैंस रोड पर कुठेड़ गांव के पास अनमोल होटल में अवैध गतिविधियों का खुलासा हुआ है।
इस अवैध प्रतिष्ठान के संचालकों के की पहचान हिमाचल प्रदेश के डलहोजी निवासी सुभाष चौहान और उसके साथी विपन के रूप में हुई है, जो वित्तीय लाभ के लिए कमजोर महिलाओं को झूठे बहाने देकर अपने जाल में फंसाते थे। जवाब में निर्णायक कार्रवाई करने के लिए 2 विशेष पुलिस टीमों को तुरंत तैनात किया गया। सुभाष चौहान, विपन वासियान, मनमोहन सिंह उर्फ मोहन और योगराज को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके अलावा एक महिला को भी शोषण के चंगुल से बचाया गया है। शाहपुरकंडी पुलिस स्टेशन में आरोपी के खिलाफ अनैतिकता निवारण अधिनियम, 1956 के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इसके साथ ही समानांतर कार्रवाई करते हुए गांव हरियाल में होटल विक्की राजू में एक और सैक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया गया है। विपन कुमार द्वारा पट्टे पर लिया गया होटल इस आपराधिक उद्यम का एक और केन्द्र बनकर उभरा है। पुलिस ने निर्णायक कार्रवाई करते हुए इसमें शामिल लोगों को पकड़ लिया और पीड़ितों को उनके अपहरणकर्ताओं से मुक्त करवा लिया है। गिरफ्तार आरोपियों को स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा और गहन पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा। एस.एस.पी. खख ने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि पठानकोट जिले में ऐसी घटिया हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here