Edited By Paras Sanotra,Updated: 13 Aug, 2023 01:44 PM

तरन तारन पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।
पंजाब डेस्क: तरन तारन पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मिली जानकारी के अनुसार तरन तारन पुलिस के द्वारा आतंकवादी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया गया है। बता दें कि आतंकवादी रिंदा और लखबीर लंडा आतंकी मॉड्यूल के 3 सदस्यों को पुलिस द्वारा काबू किया गया है। इन आरोपियों से 3 अवैध हथियार भी बरामद हुए हैं। ये आतंकी मॉड्यूल अब तक 35 लाख रुपए की रंगदारी ले चुका है। पुलिस द्वारा अभी 5 और लोगों की तलाश जारी है। बताया जा रहा है कि उक्त आरोपी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे और ये आतंकी मॉड्यूल टेरर फंडिंग में भी शामिल था।
उल्लेखनीय है कि सीनियर पुलिस अधिकारियों द्वारा जानकारी दी गई है कि स्थानीय पुलिस एवं काउंटर इंटेलिजेंस की टीम को इस मॉड्यूल से संबंधित निरंतर इनपुट मिल रही थी और पता चला कि गुरदेव सिंह जस्सल विदेश में बैठा एक मॉड्यूल चला रहा था और मई के महीने में इसकी शुरुआत हुई थी जिसमें कई एसोसिएट काम कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक उक्त आरोपियों ने दो लोगों को टारगेट करना था जिन्हें ये मारना चाहते थे। बता दें कि पुलिस ने 8 लोगों की पहचान की है व 12 लोगों को खिलाफ केस दर्ज़ किया है। उक्त आरोपियों को थोड़ी देर में माननीय अदालत में पेश कर इनका रिमांड हासिल किया जाएगा ताकि पूछताछ के दौरान इनके मनसूबों का पता लगाया जा सके कि इनके गैंग में और कितने लोग शामिल हैं और इन्होंने किस-किस जगह वारदातों को अंजाम देना था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here