Edited By Subhash Kapoor,Updated: 26 May, 2023 09:03 PM

थाना गोइंदवाल साहिब के अधीन आती पुलिस चौकी कंग के इंचार्ज द्वारा 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी के 5 मोटरसाइकिल बरामद किए हैं।
तरनतारन (रमन): थाना गोइंदवाल साहिब के अधीन आती पुलिस चौकी कंग के इंचार्ज द्वारा 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी के 5 मोटरसाइकिल बरामद किए हैं। पुलिस चौकी कंग के इंचार्ज मुख्तार सिंह ने बताया कि वह पुलिस पार्टी को साथ लेकर शरारती तत्वों की तलाश में निकले थे। तब उनको गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि जोबनदीप सिंह उर्फ दीप पुत्र बलजीत सिंह निवासी कल्ला, गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी पुत्र परमजीत सिंह निवासी खलचियां नामक व्यक्ति चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं।
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कुल 5 मोटरसाइकिल बरामद किए गए। जो विभिन्न स्थानों से चोरी किए गए थे। चोरी के आरोप में दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना गोइंदवाल साहिब में केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों से अगली पूछताछ जारी है।