Edited By Subhash Kapoor,Updated: 14 May, 2023 06:42 PM

अमृतसर पुलिस के हाथ उस समय बड़ी कामयाबी लगी, जब पुलिस ने युवक को अगवा करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
अमृतसर (सागर) : अमृतसर पुलिस के हाथ उस समय बड़ी कामयाबी लगी, जब पुलिस ने युवक को अगवा करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी से 32 बोर की नाजायज पिस्तौल भी बरामद कर ली गई है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि कुछ दिन पहले अमृतसर के मान सिंह रोड पर जोकि श्री दरबार साहिब के नजदीक है, के पास एक व्यक्ति को अगवा कर उससे मारपीट की गई थी। जिसकी छानबीन दौरान पुलिस ने पहले कई साथियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और अब एक और आरोप को काबू किया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि नौजवान को अगवा करने की कोशिश की गई थी और गोलियां चलाई गई थीं। आज जब उक्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया तो उसके पास से बिना लाइसैंसी हथियार भी बरामद किया गया है।