Edited By Urmila,Updated: 21 Jan, 2025 03:47 PM
संगोवाल में किसान मनोहर सिंह से ऑल्टो कार छीनने के बाद लुटेरों ने 2 दिन में लूट की 5 वारदातों को अंजाम दिया।
लुधियाना : संगोवाल में किसान मनोहर सिंह से ऑल्टो कार छीनने के बाद लुटेरों ने 2 दिन में लूट की 5 वारदातों को अंजाम दिया। इस दौरान आरोपियों ने एक कार, नकदी और एक मोटरसाइकिल लूट लिया। पता चला है कि इस मामले में गिरफ्तार किए गए दो आरोपी मनजिंदर सिंह उर्फ मनी और सिमरजीत सिंह, भिंडर कलां निवासी सुखवीर सिंह पुलिस गिरफ्त से बाहर है। इस संबंध में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डी.सी.पी. जसकिरनजीत सिंह, ए.डी.सी.पी.-2 देव सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने आरोपियों के बताए अनुसार अलग-अलग स्थानों से चोरी की गई 3 मोटरसाइकिल, 2 कारें, एक बिना नंबर प्लेट का छोटा हाथी टैम्पो तथा एक कैंटर बरामद किया है। आरोपियों से घटना में इस्तेमाल किए हथियार 4 कृपाणें, 2 लोहे के खंजर, 2 गंडासे, 1 खंजर और 3 चाकू बरामद किए गए हैं।
जांच के दौरान पता चला कि मनजिंदर सिंह के खिलाफ बरनाला के रोडे के कलां थाने में एक मामला दर्ज है, जिसमें वह भगौड़ा है और आरोपी सिमरजीत सिंह के खिलाफ आर्म्स एक्ट के और यू.ए.पी.ए. एक्ट के तहत केस दर्ज है। मुक्तसर में आरोपियों से चोरी की ऑल्टो कार, मोटरसाइकिल और अन्य सामान की बरामदगी लंबित है। पुलिस का दावा है कि आरोपियों से लूट की कई और वारदातें सुलझने की संभावना है। आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों ने सबसे पहले संगोवाल के मनोहर सिंह से ऑल्टो कार छीनी, जिसके बाद आरोपियों ने गांव डेहलों में वेरका बूथ के मालिक को धमकाकर उससे नकदी व अन्य सामान छीन लिया, जिससे आरोपी ने डर के कारण पुलिस को सूचना नहीं दी। इसी दिन आरोपियों ने गांव जोधा में गांव बल्लोवाल, चमिंडा से शराब के ठेके से नकदी लूटी थी। अगले दिन आरोपियों ने बठिंडा के दयालपुरा थाना क्षेत्र से एक आई-10 कार छीनी, उसके बाद आरोपियों ने जिले के मुक्तसर क्षेत्र से एक मोटरसाइकिल भी छीना
अंधाधुंध वारदातों को सुलझाते हुए आरोपियों तक पहुंची पुलिस
प्रेस वार्ता के दौरान आरोपी ने बताया कि जब सदर पुलिस ने कार चोरी के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू की तो आरोपी के बारे में कुछ पता नहीं चला। केवल पुलिस के पास ही फुटेज थी। इन अंधाधुंध वारदातों को सुलझाते हुए पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश शुरू की तो पता चला कि आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति के हैं और उनका कोई ठिकाना नहीं है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस पार्टी पर किया हमला
पुलिस जब दूसरे आरोपी मनजिंदर सिंह को मौके पर गिरफ्तार करने गई तो आरोपियों ने पहले पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया। तभी गांव के लोगों ने आरोपी को पुलिस की गिरफ्त से छुड़ाने की कोशिश भी की। इस बीच, एस.एच.ओ. सदर हर्षवीर सिंह संधू व चौकी इंचार्ज तरसेम सिंह समेत अन्य कर्मचारी घायल हो गए। इस संबंध में पुलिस ने आरोपी सिमरजीत सिंह, मनदीप सिंह उर्फ गोगू बाबा सरपंच, पम्मा पंच, आरोपी सिमरजीत सिंह के पारिवारिक सदस्यों, हरजीत सिंह तोतू व करीब एक दर्जन साथियों के खिलाफ सरकारी ड्यूटी में बाधा डालने, जानलेवा हमला करने व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here