Edited By Subhash Kapoor,Updated: 17 May, 2024 12:00 AM

थाना सलेम टाबरी के अधीन आते पीरु बंदा मोहल्ले में बुधवार को 25 वर्षीय युवक सनम उर्फ सनी पुत्र प्रेम कुमार की बाप-बेटे द्वारा हत्या करने के आरोप में पुलिस ने मृतक युवक सनम के चाचा मदन लाल पुत्र साफी राम की शिकायत पर आरोपी हरप्रीत सिंह व उसके बेटे...
लुधियाना (अनिल) : थाना सलेम टाबरी के अधीन आते पीरु बंदा मोहल्ले में बुधवार को 25 वर्षीय युवक सनम उर्फ सनी पुत्र प्रेम कुमार की बाप-बेटे द्वारा हत्या करने के आरोप में पुलिस ने मृतक युवक सनम के चाचा मदन लाल पुत्र साफी राम की शिकायत पर आरोपी हरप्रीत सिंह व उसके बेटे जसरकन सिंह उर्फ जसन व 3 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। उक्त मामले बारे जानकारी देते हुए थाना प्रभारी जयदीप जाखड़ ने बताया कि सनम की मौत गर्दन पर किरच से वार करने से हुई है। उन्होंने बताया कि गर्दन पर तेजधार किरच से कई वार किए गए। जिस कारण युवक की मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने मृतक के शव को वारिसों के हवाले कर दिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें छापामारी कर रही है।
थाना प्रभारी जैदीप जाखड़ ने बताया कि हत्या के इस मामले में पुलिस पीरु बंदा के अजय नामक युवक की तलाश कर रही है क्योंकि आरोपी हरप्रीत सिंह व जसकरन अजय नाम के युवक का पीछा करते हुए सनम के घर में दाखिल हुए थे क्योंकि अजय की आरोपियों के साथ पुरानी रंजिश थी और बुधवार को दोनों आरोपी अजय का पीछा कर रहे थे और अजय अपनी जान बचाने के लिए सनम के घर में छुप गया था और उसी दौरान दोनों आरोपी अजय के पीछे सनम के घर में घुस गए और वहां पर सनम बचाव के लिए आ गया और इस दौरान आरोपियों ने किरच के साथ सनम पर हमला कर दिया गया। जिस कारण सनम की मौत हो गई। जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस अजय से हत्या बारे पूछताछ करेगी। जिसके चलते पुलिस अजय की तलाश में जुटी हुई है।