Edited By Subhash Kapoor,Updated: 07 Nov, 2023 11:48 PM

महिला की फोटोज के साथ कांट-छांट कर अश्लील फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल करने के आरोप में थाना डिवीजन नंबर-5 की पुलिस ने पीड़ित महिला के बयान पर आरोपी हरमिन्द्र सिंह उर्फ रिक्की निवासी भारती कालोनी जालंधर बाईपास रोड के खिलाफ आई.टी. एक्ट सहित अन्य धाराओं...
लुधियाना (तरुण): महिला की फोटोज के साथ कांट-छांट कर अश्लील फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल करने के आरोप में थाना डिवीजन नंबर-5 की पुलिस ने पीड़ित महिला के बयान पर आरोपी हरमिन्द्र सिंह उर्फ रिक्की निवासी भारती कालोनी जालंधर बाईपास रोड के खिलाफ आई.टी. एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। पीड़ित महिला का आरोप है कि उसका ससुराल में विवाद चल रहा है। जिस कारण वह कोचर मार्कीट इलाके में अकेली मकान में रहती है। वह कोचर मार्कीट इलाके के एक बुटीक से अपने कपड़े सिलवाती है। बुटीक में काम करने वाला आरोपी हरमिन्द्र अक्सर उसके घर पर सिलाई के कपड़े लेकर आता था।
इस दौरान आरोपी ने उसकी आपत्तिजनक फोटोज खींच लीं। आरोपी ने उसके साथ शारीरिक संबंध बानने का दबाव डाला परंतु उसने मना कर दिया। जिसके बाद आरोपी ने उसकी फोटोज के साथ कांट-छांट कर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर उसे बदनाम किया। आरोपी ने उससे फोटोज के जरिए ब्लैकमेल कर उससे मोटी रकम की डिमांड की है। थाना प्रभारी इंस्पैक्टर विजय कुमार ने बताया कि पुलिस ने पीड़ित महिला के बयान पर केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल जांच में पता चला है कि आरोपी जिस बुटीक में काम करता था वहां से कुछ महीने पहले आरोपी को निकाल दिया गया है। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में छापामारी कर रही है। जल्द ही आरोपी को काबू कर लिया जाएगा।