Edited By Subhash Kapoor,Updated: 26 Nov, 2023 06:32 PM

थाना गुरुहरसहाय की पुलिस ने एक महिला को शादी करवाने और उसे नौकरी दिलवाने का झांसा देकर उसके साथ बार-बार शरीरिक संबंध बनाने वाले आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं तहत पीड़ित महिला के बयान पर मामला दर्ज किया है।
गुरुहरसहाय (सुनील विक्की): थाना गुरुहरसहाय की पुलिस ने एक महिला को शादी करवाने और उसे नौकरी दिलवाने का झांसा देकर उसके साथ बार-बार शरीरिक संबंध बनाने वाले आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं तहत पीड़ित महिला के बयान पर मामला दर्ज किया है।
जानकारी देते हुए थाना गुरुहरसहाय की सब इंस्पैक्टर गुरदीप कौर ने बताया कि पुलिस को दिए बयान में शिकायतकर्ता युवती वासी छांगा राए उताड़ ने बताया कि आरोपी हरमेश सिंह पुत्र ठाकुर सिंह वासी गांव स्वाया राए उताड़ उसे शादी करवाने और नौकरी दिलवाने का झांसा देकर उसे विभिन्न जगहों पर ले जाकर उसके साथ धक्के से शरीरिक संबंध बनाता रहा है और उसके कारण वह गर्भवति भी हो गई है। मामलें की जांच कर रही गुरदीप कौर ने बताया कि पुलिस ने उक्त मामलें में युवती के बयान पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।