Police Action : 20 करोड़ रुपए की हैरोइन सहित 4 नशा तस्कर गिरफ्तार

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 15 May, 2024 12:36 AM

police action 4 drug smugglers arrested with heroin worth rs 20 crore

एस.टी.एफ. फिरोजपुर रेंज ने 3 अलग-अलग मामलों में करीब 4 किलो हैरोइन समेत 4 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया, जिसकी कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करीब 20 करोड़ रुपए है।

फिरोजपुर  : एस.टी.एफ. फिरोजपुर रेंज ने 3 अलग-अलग मामलों में करीब 4 किलो हैरोइन समेत 4 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया, जिसकी कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करीब 20 करोड़ रुपए है।

एस.टी.एफ. के एस.पी. गुरप्रीत सिंह ने बताया कि कार सवार चरणजीत सिंह उर्फ चन्नी पुत्र मक्खन सिंह वासी गांव गट्टी मत्तड (फिरोजपुर) को 2 किलो 700 ग्राम हैरोइन समेत पकड़ा। गुरजंट सिंह उर्फ लाली पुत्र लक्खा सिंह वासी गांव कुत्ती वाला व अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श पुत्र केवल सिंह वासी मर्ड रोड बाबा जीवन सिंह मोहल्ला हरिके पतन को 255 ग्राम हैरोइन सहित काबू किया। तीसरे मामले में हरप्रीत सिंह उर्फ बग्गा पुत्र गुरबचन सिंह वासी अक्कू वाला हिठाड़ थाना आरिफ के (फिरोजपुर) को 1 किलो हैरोइन समेत काबू किया गया। उन्होंने बताया कि ये सभी तस्कर पाकिस्तान से हैरोइन मंगवाकर अलग-अलग जिलों में सप्लाई करते थे। इनके खिलाफ मामला दर्ज कर बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक ट्रेस किए जा रहे हैं और इनसे पूछताछ की जा रही है।

Related Story

Trending Topics

India

97/2

12.2

Ireland

96/10

16.0

India win by 8 wickets

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!