Edited By Subhash Kapoor,Updated: 16 May, 2023 07:37 PM

राहगीरों से लूटपाट करने वाले 3 आरोपियों को थाना सराभा नगर के अंतर्गत चौकी रघुनाथ एनक्लेव की पुलिस ने काबू किया है।
लुधियाना : राहगीरों से लूटपाट करने वाले 3 आरोपियों को थाना सराभा नगर के अंतर्गत चौकी रघुनाथ एनक्लेव की पुलिस ने काबू किया है। आरोपियों की पहचान अभिषेक भवर, दुर्गेश कुमार और गुरप्रीत सिंह के रूप में हुई है। आरोपियों के कब्जे से अलग-अलग कंपनियों के 8 मोबाइल बरामद हुए हैं।
ए.एस.आई. सुखजीत सिंह के मुताबिक उनकी पुलिस पार्टी द्वारा बाड़ेवाल चौक पर नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि उक्त आरोपी लूटपाट करने के आदी हैं और लूटे हुए मोबाइल बेचने की फिराक में हैं। इसके बाद आरोपियों को पकड़ लिया गया। तलाशी में उनके कब्जे से 8 मोबाइल मिले। इसके अलावा आरोपियों से तेजधार हथियार भी मिले हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपी नशा करने के आदी हैं जोकि नशापूर्ति के लिए वारदातें करते थे। लूट के मोबाइलों को सस्ते दामों में बेच कर मिलने वाले पैसों से नशा खरीदते थे।