Edited By Subhash Kapoor,Updated: 12 Jul, 2024 07:26 PM

फगवाड़ा में 2 परिवारों में खूनी झड़प होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि गांव ऊंचा पिंड में आपसी रंजिश के चलते दो परिवार आमने-सामने हो गए तथा एक-दूसरे पर जमकर ईंट पत्थर चलाए गए।
फगवाड़ा : फगवाड़ा में 2 परिवारों में खूनी झड़प होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि गांव ऊंचा पिंड में आपसी रंजिश के चलते दो परिवार आमने-सामने हो गए तथा एक-दूसरे पर जमकर ईंट पत्थर चलाए गए। घटना दौरान कई लोगों के घायल होने की भी सूचना है। घायलों को फिलहाल अस्पताल दाखिल करवाया गया है। दोनों परिवारों के सदस्य एक दूसरे पर तंग परेशान करने के आरोप लगा रहे हैं।
एक परिवार का कहना है कि उनके पड़ोसी रंजिश के चलते उनके बच्चों को तंग परेशान करते हैं और आज भी मारपीट कर 4 लोगों को घायल कर दिया। वहीं दूसरे पक्ष का कहना है कि उक्त परिवार बिना वजह तंग परेशान करता है, जिस कारण आज उनके घर पर ईंट पत्थर बरसाए गए, जिसमें कि उनके घर के कई सदस्य घायल हो गए। फिलहाल घटना बारे पुलिस को सूचित कर दिया गया है तथा पुलिस मामले की जांच कर रही है।