Edited By Subhash Kapoor,Updated: 17 Mar, 2023 11:45 PM

जेल के अंदर से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई द्वारा इंटरव्यू दिए जाने का मामला हाईकोर्ट पहुंच गया है।
चंडीगढ़ : जेल के अंदर से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई द्वारा इंटरव्यू दिए जाने का मामला हाईकोर्ट पहुंच गया है। बताया जा रहा है कि हाईकोर्ट के ही सीनियर वकील ने उक्त मामले में याचिका दायर करते मांग की है कि इस इंटरव्यू की जांच हाईकोर्ट के सीटिंग जज या फिर नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) से करवाई जाए।
बता दें कि अब उक्त मामले की हाईकोर्ट जांच करेगा, जिसमें गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने कथित तौर पर एक जेल के अंदर एक मीडिया चैनल को इंटरव्यू दिया था। चंडीगढ़ के ही वकील ने गैंगस्टर के जेल परिसर से किए गए विशेष रूप इंटरव्यू की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।
बता दें कि दरअसल इस घटना ने जेलों की पूरी व्यवस्था को ध्वस्त और विफल कर दिया है और जेल मैनुअल और कानून के शासन के सभी प्रावधानों को तोड़ दिया है, जिसके बाद अब पूरी घटना की पारदर्शी तरीके से जांच होने की मांग गई है।