Edited By Sunita sarangal,Updated: 28 Sep, 2022 02:57 PM

गरीबों की गेहूं खाने वाले अमीरों को लेकर जनता भी अब अलर्ट हो चुकी है।
अमृतसर : गरीबों की गेहूं खाने वाले अमीरों को लेकर जनता भी अब अलर्ट हो चुकी है। कुछ समय पहले होशियारपुर में एक मर्सिडीज वाले व्यक्ति की सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुई थी जिसमें वह 2 रूपए किलो वाली गेहूं अपनी गाड़ी में रखता दिखाई दे रहा है। अब पंजाब में एक और ऐसा ही मामला सामने आया है लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि वीडियो में दिखने वाला शख्स आम आदमी पार्टी का पंचायती सदस्य है।
पंजाब केसरी को मिली जानकारी के अनुसार विधानसभा हलका खडूर साहिब के गांव धूंदा के पंचायती सदस्य जगजीत सिंह उर्फ जग्गा सरकारी गेहूं लेने अपनी गाड़ी में पहुंचे। डिपो में जैसे ही अनाज वाला ट्रक आया उन्होंने तुरंत बोरियां उठाईं और अपनी गाड़ी में डाल लीं। उस समय वहां खड़े एक शख्स द्वारा यह वीडियो बनाकर वायरल कर दिया गया। पंजाब केसरी को मिली जानकारी के अनुसार वीडियो देखने के बाद पता चला कि यह शख्स कोई और नहीं ब्लकि खुद पंचायती सदस्य जग्गा है। वहीं इस बारे में जब जग्गा से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि उससे भी अमीर लोग गेहूं लेते हैं। उसने कोई गलती नहीं की। वह सभी का पर्दाफाश करेगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here