Edited By Urmila,Updated: 16 Apr, 2025 11:05 AM

मिट्ठापुर रोड को बनाने के लिए मिट्टी व पत्थर डाला गया था लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी पी.डब्लयू.डी. ने इस सड़क पर लुक डालकर इसे मुकम्मल नहीं किया।
जालंधर (महेश): मिट्ठापुर रोड को बनाने के लिए मिट्टी व पत्थर डाला गया था लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी पी.डब्लयू.डी. ने इस सड़क पर लुक डालकर इसे मुकम्मल नहीं किया, जिसके कारण डाली गई मिट्टी व पत्थर भी बिखर गया है और रोड की बेहद बिगड़ी हुई हालत के कारण हर रोज जहां हादसे हो रहे हैं।
वहीं लोगों के कारोबार भी बंद होने की कगार पर पहुंच गए हैं। राहगीरों के वाहनों को भी भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है और मिट्टी की धूड़ के कारण लोग बीमारियों की भी चपेट में आ रहे हैं। इसी इलाके में जालंधर कैंट के हलके के विधायक परगट सिंह पूर्व मंत्री पंजाब रहते हैं और आप की हलका जालंधर कैंट की इंचार्ज राजविंदर कौर चेयरपर्सन जालंधर इम्परूवमैंट ट्रस्ट तथा पंजाब एग्रो के चेयरमैन कैंट के बेटा मंगल सिंह बासी भी नजदीक ही रहते हैं लेकिन काफी समय से अधूरी छोड़ी हुई मिट्ठापुर रोड को बनाने के लिए किसी भी राजनीतिक नेता ने आवाज नहीं उठाई है। आम जनता का कहना है कि अगर जलद ही इस रोड को न बनाया गया तो खासकर बरसात के दिनों में उन्हें बहुत बुरे हालातों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने हलके की सत्ताधारी पार्टी की इंचार्ज बीबी थियाड़ा से भी मांग की है कि वह इस सड़ को जल्द से जल्द बनाकर लोगों को निजात दिलाएं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here